Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : भगवान श्री कृष्ण छठ मनाई

अजमेर I श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झूला मोहल्ला में सिन्धी समाज द्वारा घर-घर में राधा कृष्ण बनाकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया था। सोमवार को श्री कृष्ण भगवान के छठ के अवसर पर सिन्धी युवा संघ के श्याम लालवानी, हितेश मंगलानी, नितेश खेमचंदनी, मनोज झामनानी व नानक गजवानी की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर बने श्रेष्ठ कृष्ण (यक्ष मोरदानी ) का उनके माता पिता लीना मोरदानी व कमलेश मोरदानी की उपस्थिति में नामकरण (छठ) किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ