जोधपुर I संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में 10 और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।आयोजन समिति के मुख्य संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि जन्माष्टमी पर समाज की111 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था,निर्धारित तारीख तक पंजीकरण न करा सके विद्यार्थियों के आग्रह 10 अन्य प्रतिभाओं को उनके घर जाकर सम्मनित किया।
इस प्रकार सम्मानित होने वालों की संख्या अब 121 हो गई।
अभिभावकों ने जताया आभार
सम्मानित होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे साथ ही उनके अभिभावकों ने भी आयोजकों पीताम्बर होतचंदानी, हेमन्त कलवानी, लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, प्रभु ठारवानी, अशोक पारवानी, किशोर पारवानी आदि का आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ