Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता शपथ व एकता दौड़ का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता शपथ व एकता दौड़ का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर एकता शपथ व राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया l  मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा एडीएसए स्पोर्ट्सग्राउंड मे राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई जिसमें सभी शाखाधिकारी एवं उनके अधीन कार्यरत कर्मचारी सम्मिलित हुए। साथ ही राष्ट्रीय एकता हेतु दौड़ "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया |"रन फॉर यूनिटी" को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमे रेल अधिकारिओं व कर्मचारिओं ने भाग लिया ।


 


वरिष्ठ उप महाप्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर दौरा

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर एकता शपथ व राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया l  मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा एडीएसए स्पोर्ट्सग्राउंड मे राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई जिसमें सभी शाखाधिकारी एवं उनके अधीन कार्यरत कर्मचारी सम्मिलित हुए। साथ ही राष्ट्रीय एकता हेतु दौड़ "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया |"रन फॉर यूनिटी" को मंडल रेल प्रबंध

सतर्कता सेमिनार में शामिल हुए, नुक्कड़ नाटक देखा और सराहा


अजमेर मण्डल पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है । इसी कड़ी मे मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर के सभा कक्ष मे सतर्कता जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के के मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री शिवेंद्र मोहन द्वारा रेलवे मे सतर्कता विभाग की भूमिका एवं उनकी कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं मण्डल पर पूर्ण सत्यनिष्ठा से कार्य करने का आहवान किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा,  मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मनोज कुमार, अतुल कुमार सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सत्यनारायण यादव, राकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह बारहठ, अपर मण्डल रेल प्रबंधक विकास बूरा, वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण सहित मण्डल के अन्य अधिकारी एवं सतर्कता निरीक्षक उपस्थित रहे।


इस अवसर पर मंडल कार्यालय के पोर्च में रेल कर्मचरियो द्वारा  “सतर्कता- साझा जिम्मेदारी” विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया | जिसमें प्रदर्शित गया की अलग अलग सरकारी कार्यालयों में काम करवाने के लिए रिश्वत किस किस रूप में मांगी जाती है, फिर सभी पीड़ित एकसाथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ किस प्रकार आवाज उठाते हैं, उसका विरोध करते है और भ्रष्टाचारियों को उनके किए की सजा दिलवाते हैं । इस नाटक के  निर्माता निर्देशक अरविंद यादव के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा यह नुक्कड़ नाटक मंडल कार्यालय में मंचित किया गया। नुक्कड़ नाटक में जिन कलाकारों ने प्रस्तुति दी उनमें अरविंद यादव, जितेंद्र शर्मा, नेहा गुर्जर, गजेंद्र राठौड़, तरुणा पाठक, योगेंद्र कुमार, अंकिता सूद व कपिल विजयवर्गीय शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ