फील्ड में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई राहत
अजमेर (Ajmer Muska) । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने अनुशासनात्मक प्रकरणों की विभागीय सुनवाई में 26 प्रकरणों को समाप्त कर फील्ड में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को राहत दी।
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि आज 17 अधिकारियों के 30 विभागीय अनुशासनात्मक प्रकरणों की सुनवाई की गई जिसमें 26 प्रकरणों को समाप्त कर फील्ड में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को राहत प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने सभी राहत मिलने वाले अधिकारियों को भविष्य में और अधिक सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सुनवाई के बाद एक अधिकारी को दण्डित तथा शेष सभी अधिकारियों को राहत प्रदान की गई है । राहत मिलने पर सभी अधिकारियों ने प्रबंध निदेशक श्री वी.एस.भाटी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ