अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत की इचलकरणजी इकाई द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण गौ सेवा प्रतिष्ठान में संगोष्ठी आयोजित कर भारतीय संस्कृति पर चर्चा- परिचर्चा की । गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की अजमेर इकाई की अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि भारतीय संस्कृति पर आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री का इकाई अध्यक्ष बृजमोहन काबरा, उपाध्यक्ष कुलदीप चौहान, अशोक पाटोदी, पवन टिबड़ेवाल , मन्त्री सुनील मून्दड़ा ने शाल दुपट्टा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया । भारतीय सनातन संस्कृति पर परिचर्चा संगोष्ठी के आयोजन मे इकाई प्रभारी शिवकुमार व्यास ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया । सनातन संस्कृत संस्था ने रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी के जन्म पर उत्सव मनाओ, बेटी को समय पर परणाओ और बहु को पढ़ाओं कार्यक्रम भी जोड़ा है । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी के निर्देशानुसार सहमंत्री के पद पर करण सिंह राजपुरोहित एवं विजय पाटिल की नियुक्ति के साथ ही धनराज पारीक को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ।
अरविंद कुलकर्णी, विष्णु पारीक, अरूण टिबड़ेवाल, मुकेश गर्ग, गोपाल खण्डेलवाल, अरविंद शर्मा, मांगीलाल पुरोहित ने चर्चा- परिचर्चा में भाग लिया और बताया कि सनातन का अर्थ है सदैव एक जैसा रहे और कहा कि संस्कृति की रक्षा के लिए हमें और गंभीरता से कार्य करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है सदस्यों बेटियों के विवाह समय पर हो इस पर भी विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में आनन्द पाटिल , अभय कुमार पाटिल, सुशांत पोलार, शरद बाहेती, प्रमोद खटावकर, अरविंद कुलकर्णी, वर्ध्दन होसबले, गौशाला समिति के पदाधिकारी एवं अनैक सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।
0 टिप्पणियाँ