अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंन्टरंशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियन्ता ने बताया कि 14 इन्टर्स को 6 माह के लिए टूलिप (द अर्बन लर्निग इन्टरशिप प्रोग्राम) कार्यक्रम के तहत अजमेर स्मार्ट सिटी के विभिन्न विभागों/कार्यो पर ऎप्रन्टिस ट्रेनिग पर रखा जाएगा। निर्धारित मापदण्ड के अनुसार संबंधित विषय अथवा शाखा में स्नातक योग्यताधारक इन्टर्न ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्टर्न का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। इन्टर्नशिप के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में निर्णय लेने में टूलिप गाईडलाईन की पालना की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथी 10 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसकी पूरी जानकारी Ajmer Muskan और वेबसाईट www.nagarnigamajmer.com पर भी उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ