अजमेर (अजमेर मुस्कान) | सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साहब के 40 दिवसीय व्रत का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि ये कठोर व्रत श्री झूलेलाल साहब के अवतरण के स्मरण को चिरस्थायी रखने का भक्ति पूर्ण प्रयास हैं जो 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 25 अगस्त को समाप्त होते है |
पारवानी के अनुसार मंगलवार को झूलेलाल धाम परिसर में व फायसागर झील पर प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में झूलेलाल मण्डली की बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, रेखा पेसवानी, तारा हरपलानी, दादी जसी आदि ने सत्संग, कीर्तन, पंजड़े, श्री झूलेलाल चालिहा का पाठ, सुख उत्पति झूलेलाल की, झूलेलाल वन्दना का पाठ किया तत्पश्चात आरती के बाद व्रतधारियों द्वारा जल के जीवों को समर्पित करने के लिए अखो साहिब सूखी सामग्री फल आदि की कुनरी(कलश) जल में परवान करके सभी व्रत धारियों व सेवाधारियों द्वारा दीप पूजन के साथ दरियाह पूजन करके श्री झूलेलाल साहब से पल्लव पाकर कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाकर विश्व कल्याण की अरदास की गई I
ट्रस्ट के संगठन सचिव शंकरदास बदलानी ने बताया कि दिल्ली गेट स्थित पूज्य लाल साहब मंदिर (झूलेलाल धाम) परिसर में आज विद्वान पंडित आत्माराम शर्मा द्वारा यज्ञ हवन करके विधि विधान के साथ व्रत धारियों के संकल्प (कंगणि) खुलवाए गए | बदलानी के अनुसार समस्त कार्यक्रमो में सोशल डिस्टेंसिंग व नियमो का पालन किया गया |
इस अवसर पर हीरालाल कलवानी, मनोज पमनानी, किशन छबलानी, महेश बदलानी, अशोक तीर्थानी, मोहन तुलस्यानी, दयाल साजवानी, पंकज छबलानी, नरेंद्र, नथुमल रामचंदानी, हरीश भाटिया आदि उपस्थित थे |
0 टिप्पणियाँ