अजमेर । विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा ऑनलाइन लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमे महिलाओ ने एक से बढ़कर एक परिधान पहन कर सोलह श्रृंगार करते हुए बढ़ चढ़ कर भाग लिया । महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि कजरी तीज के अवसर पर प्रदेश की समाज की महिलाओ के लिए राजस्थानी परंपरागत परिधान खासकर लहरिया के साथ गायन, नृत्य, राजस्थानी गीत के साथ 2 मिनिट्स का वीडियो बनाकर भेजना था । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि बारिश के सुहाने मौसम और चारो तरफ हरियाली के बीच प्रकृति की सुंदरता के बीच लहरिया उत्सव का आयोजन हुआ । जिसमें भाग लेनेवाले प्रतिभागियों के विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल पूर्व प्रदेशध्यक्ष पुष्पा विजय एवम अनिता विजय द्वारा किया गया। सांस्कृतिक सचिव अमिता बोहरा विजय ने बताया कि अजमेर शहर, पल्टनबाजार, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, सरवाड़, हिंगोनिया, नसीराबाद आदि क्षेत्र की महिलाओ ने भाग लिया । ये रहे विजेता - प्रथम मितलेश विजय, आदर्शनगर, पार्वती विजय किशनगढ़, किरण विजय अजमेर
0 टिप्पणियाँ