Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर / महात्मा गांधी विद्यालय में वृक्षारोपण के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

अजमेर I वैशाली नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यार्थियों की अनुपस्थिति के कारण यादगार बनाने के लिए 200 पौधों के वृक्षारोपण करके एक विशिष्ट और अनोखे अंदाज में मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए शाला प्राचार्या विजय लक्ष्मी यादव ने बताया कि आज ध्वजारोहण समारोह के पश्चात रोटेरी क्लब बांकरोटा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलौत, सचिव हरेंद्र सिंह, ग्रीन आर्मी प्रोजेक्ट के सिद्ध भटनागर, रजनीश वर्मा, बृजेश माथुर, यश माथुर, डॉ. भरत सिंह गहलोत तथा अन्य प्रकृति और पर्यावरण प्रेमियों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश एडीजे शक्ति सिंह शेखावत एवं उनकी टीम, जेल टेर्निग स्कूल के प्राचार्य जांगिड़, लायंस क्लब के केटी वाधवानी, महिला बाल विकास विभाग के निदेशक भगवती स्वरूप माथुर, चीफ साइंटिस्ट डॉ. गिरीश नारयण माथुर, महिला कांग्रेस नेत्री सबा खान, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल रशीद के सहयोग से शाला में 200 विभिन्न प्रकार के बहुउपयोगी पौधे लगाकर समारोह को एक अनोखे अंदाज़ में विशिष्टता प्रदान की गई बाद में इसे एक बोटोनिकल गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा। 


कार्यक्रम में ध्वजारोहण शाला प्राचार्या विजय लक्ष्मी यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शाला के डॉ. महेंद्र सिंह चौधरी, मोनिका भंसाली एवं टीम, तथा अतिथियों में से कुलदीप सिंह गहलोत द्वारा देशभक्ति गीत गाकर छात्रों की कमी को पूरा किया गया इसी प्रकार पधारे हुए अतिथियों में से न्यायाधीश शक्ति सिंह शेखावत, डॉ.भरत सिंह गहलोत, अब्दुल रशीद, सबा खान, के टी वाधवानी साहब आदि द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया । इसी कार्यक्रम मेँ भामाशाह रेखा जोशी और अन्थ सहयोग से बनवाए गए नव निर्मित कमरे का उदघाटन इस वर्ष शाला के 12 बोर्ड कक्षा में 92% अंक प्राप्त छात्र दिनेश खूबचंदानी द्वारा करवाया गया। आकार्यक्रम के अंत में प्राचार्या यादव द्वारा सभी का आभार प्रदर्शित किया गया। मंच संचालन रचना भार्गव और कामिनी अग्रवाल द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ