अजमेर I स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री ट्रेड सेंटर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में कोरोना के इस संकटकालीन दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। पूरे माल को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया।
झंडारोहण में रमेशचंद सामरिया, पप्पू काठात, तीर्थ विजारिया, राधेश्याम मंघानी, अनिल कुमार, संजय, दिनेश कुमार, सुशील, मनोज कुमार, मनीष धनवानी, लखन, सेवासिंह, निशांत, गुमान, संजय चंचलानी, लक्ष्मण, वासु, संदीप, कैलाश, ओमप्रकाश, सुलेमान काठात, प्रकाश मंगानी, अरुण, खानचंद दुलानी आदि सभी व्यापारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ