अजमेर (Ajmer Muskan) I कोरोना काल में आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित कराये जा रहे काढ़ा वितरण कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को राजस्व मंडल परिसर में काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्व मंडल अध्यक्ष आर.वेंकटेश्वरन ने काढ़ा वितरण से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर राजस्व बार एसोसिएशन के अभिभाषकगण, राजस्व मंडल अधिकारी एवं कर्मचारियों ने काढ़ा ग्रहण करने में उत्साह दिखाया। काढ़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद रसायनशाला डॉ. बाबूलाल कुमावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम जोशी, डॉ. सुरेश चैधरी, परिचारक गणेशचंद, आकाश सिंह, कमलेश, लक्ष्मण व महावीर का पूर्ण सहयोग रहा। काढ़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान राजस्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा, राजस्व मंडल के अतिरिक्त रजिस्ट्रार आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक आईटी वरदराजन, उप रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक एवं मंडल अधिकारियों व कर्मचारियों ने काढ़े का सेवन किया।
0 टिप्पणियाँ