Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दरियाह पूजन के साथ झूलेलाल चालीहो उत्सव का समापन


अजमेर (Ajmer Muskan) I सिन्धी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा मनाए जा रहे चालीस दिवसीय चालीहा महोत्सव के दौरान केसर गंज, सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मन्दिर पर रोजाना मटकी पूजन किया जा रहा था व साथ ही साथ मनोज झामनानी के सानिध्य में रोज़ाना रात्रि 10 बजे लाल साईं के आरती पल्लव का ऑनलाइन कार्यक्रम कराया जा रहा था। 


चलीहो महोत्सव के समापन पर श्याम लालवानी, नितेश खेमचंदानी, नानक गजवानी, सोनू लालवानी, राजेश परवानी, करण सोनी, किशोर विधानी की उपस्थिति में वाशु भगत व मनोज झामनानी ने झूलेलाल साई के भजन गाकर, मटकी पूजन कर महाआरती की व नानक गजवानी द्वारा पल्लव कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। अंत मे श्याम लालवानी द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। हितेश मंगलानी की ऑनलाइन उपस्थिति में डिग्गी तालाब पर दरियाह पूजन किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ