
अजमेर
(AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा बैठने के लिए तीन बेंचो का लोकार्पण किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह पार्क में 2 बेंचे व बड़कालेश्वर मंदिर पर एक बेंच बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसाइटी के ट्रस्टी लायन हनुमानदयाल बंसल के सहयोग से लगाई गई । क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताया कि इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, लायन एम के रॉय, लायन हरीश गर्ग, लायन अर्जनदास टवाणी, लायन हंसराज अग्रवाल, लायन संजय शर्मा, लायन आर पी शर्मा, लायन दयाशंकर मेहरा, प्रमोद मेहता सहित अन्य उपस्थित थे । आ अंत मे क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ