जोधपुर (Ajmer Muskan) | सरदारपुरा ग्यारहवीं सी रोड भाऊ रामचंद्र मार्ग स्थित सिन्धी समाज रामापीर मंदिर में भादवा मेले के सभी कार्यक्रम स्थगित किये गए हैं। मंदिर महंत भाऊ कन्हैयालाल ने सभी भक्तों को घरों में ही नवम की ध्वजा चढ़ाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि हर साल इस मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है।न वम की ध्वजा 27 अगस्त को समिति सेवादारों द्वारा मन्दिर शिखर पर चढ़ाई जायेगी। शोभायात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ