Ticker

6/recent/ticker-posts

मानसून स्ट्रोक-2 वाटर कलर कार्यशाला का आयोजन रविवार को 

अजमेर I आकार आर्ट ग्रुप और इंटैक अजमेर चैप्टर (भारतीय संस्कृतिक निधि) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मानसून स्ट्रोक-2 वाटर कलर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आकार आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अनुपम भटनागर ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन गत वर्ष की भांति भांति इस वर्ष भी इस कार्यशाला का आयोजन आनासागर बात में पर किया जा रहा है जिसमें अजमेर के प्रमुख कलाकार मानसून के दौरान अजमेर के आनासागर झील, सर्किट हाउस, बारादरी, अरावली पर्वत श्रृंखला, पक्षी एवं वर्षा ऋतु मे प्राकृतिक सौंदर्य का चित्रण करेंगे।


इस कार्यशाला में कलाविद राम जयसवाल, विरदी चंद गहलोत, प्रहलाद शर्मा, आलोक शर्मा, सचिन सांखलकर, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, पवन कुमावत, रविंद्र दोसाया, अनिल मोहनपुरिया, पुष्पकांत मिश्रा, योगेश वर्मा, संजय सेठी, अंकुर वर्मा, देवेंद्र कुमार खारोल, युवा व संयोजक महेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कला एवं संस्कृतिक क्षेत्र में अजमेर की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है, आकार आर्ट ग्रुप की यह सराहनीय पहल है जिसके परिणाम स्वरूप अजमेर का सौंदर्य पेंटिंग्स के माध्यम से देश विदेश में देखा जाएगा। कार्यशाला में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।


आकार आर्ट ग्रुप के सचिव लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यशाला में बनाए गए चित्रों की ऑनलाइन कला प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ