अजमेर (Ajmer Muskan)। कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए नो मास्क नो एंट्री जागरूकता अभियान कार्यक्रम जन आंदोलन के तहत आज टीम जवाहर फाउंडेशन एवं टीम पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में शास्त्री नगर चुंगी चौकी लोहागल ग्राम अपना घर आश्रम के आसपास के क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की गई एवं 300 मास्क वितरित किए गए l
टीम पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा कोई भूखा न सोए कार्यक्रम के तहत आज अपना घर आश्रम में समाजसेवी दीपक अग्रवाल एवं योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में 150 व्यक्तियों को भोजन करा कर नर सेवा नारायण सेवा की गई ।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के सचिव राव तुषार सिंह यादव नरेंद्र चौहान प्रशांत बंसल मेहुल अग्रवाल मृदुल अग्रवाल सुशीला गहलोत आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए आमजन को समझाईश की एवं मास्क वितरित किए ।
0 टिप्पणियाँ