Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह 3 को

प्रांतीय कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह 3 को

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के वर्ष 2025 - 26 की प्रांतीय कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह रविवार को प्रातः 10.15 बजे पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आओ खुशियां बांटे की थीम पर आयोजित किया जाएगा । 

डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन क्लब अजमेर के तत्वावधान में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि एवं पदस्थापना अधिकारी पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराएंगे । मुख्य वक्ता पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, विशिष्ट अतिथि लायन द्वारका जालान होंगे । प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि 3 अगस्त को प्रातः 10.15 बजे फेलोशिप होगा । 11 बजे से पदस्थापना कार्यक्रम होगा । अपराह्न 2:30 बजे प्रथम केबिनेट मीटिंग होगी । कार्यक्रम संयोजक लायन रमाकांत बाल्दी ने बताया कि इस अवसर पर नए क्लब का परिचय सत्र पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल एवं लायन जितेंद्र मित्तल करेंगे । 

इस सत्र में नए एमजेएफ का परिचय पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर एवं लायन प्रकाश रांका कराएंगे ।  इस दौरान पीआरओ टीम द्वारा संपादित डिस्ट्रिक डायरेक्ट्री का विमोचन भी अतिथियों द्वारा कराया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ