अजमेर (Ajmer Muskan)। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पाँच युवा मंडलों को खेल सामग्री प्रदान की गई युवाओं ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं कोरोना से बचाव की शपथ ग्रहण की साथ ही नगर निगम अजमेर द्वारा उपलब्ध कराए गए फेस मास्क का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशाल यादव आयुक्त नगर निगम अजमेर ने कहा की हमारी देश की आबादी में युवाओं की संख्या अधिक है और इसका लाभ हमे युवाओं को सकारात्मक दिशा देने पर ही प्राप्त हो सकता है। उन्होंने बताया की युवाओं को इंटरनेट के माध्यम से सकारात्मक सामग्री तक पहुँच बना कर स्वयं के साथ-साथ गाँव के विकास के लिए कार्य करना चाहिए |
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावाह ने युवाओं को कोरोना से बचाव संबंधी प्रतिज्ञा दिलाई । कार्यक्रम में रोटरी क्लब अजमेर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने युवा मंडलों को विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रिय सहयोग प्राप्त करने के अवसरों के बारे में बताया । कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र अजमेर द्वारा सभी युवा मंडलों को खेल सामग्री भी प्रदान की गई साथ ही सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को इस अवसार पर टी-शर्ट भी प्रदान की गई ।
आज एकता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अजमेर द्वारा विभिन्न स्थानो पर पंचायत समिति स्तर पर भी सरदार पटेल जयंती के अवसर पर युवाओं को साथ लेकर एकता प्रतिज्ञा के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।




0 टिप्पणियाँ