अजमेर (Ajmer Muskan)। सिन्धी युवा संघ, अजमेर के संस्थापक व उभरते युवा समाजसेवी श्याम लालवानी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा किए गए समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
नानक गजवानी द्वारा श्याम लालवानी को माला पहनाकर, हितेश मंगलानी, नितेश खेमचंदानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, किशोर मंगलानी, पीयूष व अन्य लोगों की उपस्थिति में केक काटा गया।
सिन्धी युवा संघ के हितेश मंगलानी ने बताया कि पिछले वर्ष असु चंड पर वाहन रैली व इस वर्ष असु चंड पर ज्योत भृमण के सफल आयोजन पर श्याम लालवानी को सम्मानित किया गया व श्याम लालवानी ने भी भविष्य मे समाज के प्रति इसी तरह सेवाये देने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ