अजमेर (अजमेर मुस्कान) । जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, अजमेर के श्वसन रोग विभाग में कार्यरत सह-आचार्य डॉ. पीयूष अरोड़ा को जयपुर में आयोजित श्वास रोग विशेषज्ञों के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में एफ.आई.सी.एस. (फेलोशिप ऑफ इंडियन चेस्ट सोसाइटी) की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें इंडियन चेस्ट सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. अरोड़ा ने इसी अधिवेशन में नवीनतम फेफड़ों की कार्यक्षमता की जाँच (पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग) पर आयोजित कार्यशाला में व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मौसमी एलर्जी के कारण उत्पन्न दमा तथा एलर्जी संबंधी रोगों पर भी सम्मेलन में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहा गया।
इस सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 3,500 श्वसन रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

0 टिप्पणियाँ