Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं की त्वरित सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 14490

महिलाओं की त्वरित सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 14490

महिलाओं की त्वरित सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 14490


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने  महिलाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 14490 जारी किया है। यह नंबर 24×7 चालू रहेगा। यह टोल-फ्री नंबर आयोग की पहले से चालू हेल्पलाइन 7827170170 से जुड़ा हुआ है, जिससे महिलाएं आसानी से और बिना किसी शुल्क के मदद प्राप्त कर सकती हैं।

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि नया शॉर्ट कोड उन महिलाओं के लिए बड़ी राहत है जो हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी तरह की आपात स्थिति का सामना कर रही हों। यह हेल्पलाइन महिलाओं की पहली संपर्क सुविधा के रूप में मार्गदर्शन देने, संबंधित अधिकारियों से समन्वय कराने और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करने का काम जारी रखेगी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने नागरिकों, सामुदायिक संगठनों, संस्थानों और साझेदारों से अपील की है कि इस हेल्पलाइन नंबर को अधिक से अधिक साझा करें ताकि जरूरतमंद महिलाओं तक यह सेवा हर समय पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ