झील संरक्षण जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा : फतेहसागर झील से आनासागर झील तक
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पर्यावरण संरक्षण एवं दैनिक जीवन में स्वास्थ्य के लिए साइकिल की उपयोगिता के उदेश्य को लेकर उदयपुर साइक्लिंग क्लब के 8 सदस्यों की एक टीम अजमेर आया । जिसका अजमेर साइकिल कम्युनिटी के सदस्यों ने जोर शोर से भव्य स्वागत किया ।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि उदयपुर फतेह सागर झील से आना सागर झील तक साइकिल चलाते हुए निकले । लगभग 500 किमी की साइकिल चला कर झीलों को प्रदुषण से बचाने के लिए आमजन को जागरूक किया । टीम में कुल 8 राइडर्स जिसमे 18 साल से लेकर 55 साल के राइडर्स थे । टीम में नितेश टाक, भवानी पांडिया, राजेंद्र शर्मा, प्रवीण शेखेडकर, सुधांशु माथुर, शांतनु साहू ,जीतेन्द्र पटेल, गौरव सिखवाल शामिल थे । जिनका अजमेर पहुंचने पर साइकिलिंग कम्युनिटी एव मॉर्निंग मॉस्किटर्स के सदस्यों ने भव्य स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।
साइकिल कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी एवं मॉर्निंग मास्किटर्स के अध्यक्ष डॉ अकरम ख़ान, मोनिल टाक, नितिन जैन, नरेंद्र सोलंकी, वेद प्रकाश, विजेंद्र ,वेंकटेश, तरुण, कमलेश, लक्ष्मी नारायण सोनी, अक्षय, ललित कुमार जांगिड, अर्जुन सिंह, राजेंद्र गांधी, आशीष छाबड़ा, कपिल माहेश्वरी सहित अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण किया एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

0 टिप्पणियाँ