अजमेर (Ajmer Muskan)। जिले में नगरीय निकायों के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन तक 276 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय के चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन तक 276 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए है। नगर निगम अजमेर में 96, बिजयनगर नगर पालिका में 50, किशनगढ़ नगर परिषद में 81, केकडी नगर पालिका में 27, सरवाड़ नगर पालिका में 22 अभ्यर्थियों ने वापस लिए।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात् नगर निगम अजमेर में 382, बिजयनगर नगर पालिका में 119, किशनगढ़ नगर परिषद में 252, केकडी नगर पालिका में 105, सरवाड़ नगर पालिका में 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। नगर निगम अजमेर तथा नगर पालिका सरवाड़ के एक-एक वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
0 टिप्पणियाँ