Ticker

6/recent/ticker-posts

एक्शन संडे पर वंचित लोगों के साथ मनाएंगे राखी

एक्शन संडे पर वंचित लोगों के साथ मनाएंगे राखी

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के आह्वान पर आओ खुशियां बांटे की थीम पर एक्शन संडे के तहत वंचित लोगों के बीच राखी का त्यौहार मनाया जाएगा । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आगामी 9 व 10 अगस्त को पूरे प्रांत में एक्शन संडे मनाया जाएगा, जिसके तहत अभावग्रस्त एवं स्लम एरिया के वंचित लोगों के साथ राखी का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा । ताकि वे भी उत्सव का आनंद ले सके । प्रांतपाल द्वारा एक्शन संडे के लिए लायन संजय शर्मा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे वर्ष (2025-26) में प्रत्येक माह के दूसरे संडे को पूरे प्रांत में आयोजित किया जाएगा । 

कमेटी में लायन ममता विजयवर्गीय, कोटा, लायन परमजीतसिंह अरोरा, जोधपुर, लायन संदेश नाबेरा , ब्यावर, लायन विनोद हरन, सिरोही को कॉर्डिनेटर के रूप में शामिल किया गया है । उल्लेखनीय है कि पूर्व के एक्शन संडे पर पूरे प्रांत में सभी क्लब्स द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया, साथ ही उनकी देखरेख का जिम्मा दिया गया । ताकि समुचित ढंग से बढ़ सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ