सिन्धु सेवा केंद्र में बिना रंग व गुलाल से मनाई होली, घीयर खिलाकर दी बधाई
जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपसनी हाउसिंग बोर्ड पहली पुलिया स्थित सिन्धु सेवा केंद्र में आज रविवार को होली स्नेह मिलन सादगी से मनाया गया।
सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए बिना रंग व गुलाल के होली मनाई व सिन्धी घीयर (मिठाई) खिलाकर बधाई दी।
प्रारंभ में भगवान झूलेलाल के समक्ष भोग लगाकर सिन्धी गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर चतुरदास शेरवानी, अशोक पारवानी, बाबा शंकरदास,जय कृपलानी, भरत पहलवानी,मोहन खूबचंदानी, कै लाश सोलंकी आदि ने सादगी से होली मनाई।
0 टिप्पणियाँ