जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिंधी समाज ने गुरुवार काे बड़ी सातम थदड़ी पर्व श्रद्धा व उमंग से मनाया। महिलाओं ने जलाशयों, मंदिरों में पूजा की साथ ही पीपल वृक्ष के समक्ष अमन चैन, बुरी नजर मुक्ति के लिए अरदास की व शीतला माता की पूजाकर उनका प्रसाद लेकर ठंडा भोजन का सेवन किया गया। पूर्वसंध्या पर तैयार विभिन्न व्यंजन, जिनमें खट्टा, मीठा, भात, औलिया, पकवान, चौथ, खोरा एवं नानकताई,मिठाई, दहीबड़े, मीठी मानी इत्यादि तैयार करके ठंडे किए गए।
महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी ने बताया कि चालिया उत्सव के तहत झूलेलाल महल में महिलाओं पूजा की, भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर वदी सतहिं माता की पूजा अर्चना की गई। साथ ही परिवार की खुशहाली के लिए वरुणदेव जल देवता की पूजा गई। इस दौरान अपने अपने क्षेत्रों में सिन्धी ब्राह्मणों व धर्मगुरुओं द्वारा कथा सुनाई गई व बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया।


0 टिप्पणियाँ