26 छात्राओं की परीक्षा शुल्क प्रदान
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायन्स क्लब अजमेर रॉयल द्वारा दो गर्ल्स स्कूल में 26 जरूरतमंद छात्राओं की 19500 रुपये परीक्षा शुल्क के प्रदान किये गए।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राजकीय मॉडल गर्ल्स स्कूल की 15 जरूरतमंद छात्राओं के 11250 रुपये एवम राजकीय बालिका स्कूल क्रिश्चियनगंज की 11 छात्राओं के 8250 रुपये माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुल्क के शाला प्राचार्य को प्रदान किये गए । इस पुनीत कार्य मे लायन रेखा अग्रवाल, मिथलेश गोयल, लायन अंजना बोगावत, लायन सरोज तापड़िया, लायन सुधीर सोगानी, लायन अशोक जालोरी का सहयोग रहा l
क्लब अध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नही हो । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने कहा कि एक शिक्षित बालिका परिवार व समाज के लिए गौरव की बात है । कार्यक्रम में लायन अशोक गोयल, स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, लायन मीनाक्षी शर्मा एवम शाला स्टाफ उपस्थित था l विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश्वरी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

0 टिप्पणियाँ