Ticker

6/recent/ticker-posts

5 वर्षीय वान्या चौहान ने फहराया परचम

5 वर्षीय वान्या चौहान ने फहराया परचम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
पांच वर्षीय वान्या चौहान ने 14700 फीट की ऊंचाई पर आदि कैलाश पर पहुंच कर अजमेर का नाम रोशन किया है । 

अजमेर के डॉ. राहुल चौहान एवं प्रिया चौहान की 5 वर्षीय पुत्री वान्या चौहान को उत्तराखंड मंत्रालय द्वारा आधिकारिक तौर पर 14,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित गौरी कुंड के रास्ते आदि कैलाश तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की के रूप में मान्यता दी गई है । संबंधित अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया । 

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल वान्या की अविश्वसनीय भावना का प्रमाण है, बल्कि उसके परिवार द्वारा पोषित साहस और समर्पण के मूल्यों का भी प्रमाण है। वान्या ने इसका श्रेय दादी सरिता चौहान को देते हुए कहा कि उन्होंने हर पल मुझे संबल प्रदान किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ