अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतूराम साहिब दरबार में पूजनीय संत बाबा दांदूराम साहिब का 66वां तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमे देश विदेश से आये सैकड़ो श्रद्धालु व स्थानीय धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।
दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की पहले दिन रविवार सुबह नितनेम सुखमणी साहिब, आसादीवार के बाद प्रातः 10:00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का आरम्भ कर शब्द कीर्तन, अरदास की गईं व सांय 6:00 बजे से 9:00 बजे तक बहिराणा साहिब लखनऊ के विश्व विख्यात भगत सोनू -कृष्णा मण्डली द्वारा किया गया। सोमवार को सुबह नितनेम सुखमणी साहिब,आसादीवार, भजन, कीर्तन, अरदास व शाम को 6:00 बजे लखनऊ के सोनू कृष्णा मण्डली द्वारा माता जी की चौकी का आयोजन हुआ । मंगलवार सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग, शब्द -कीर्तन अरदास व संत महात्माओ का प्रवचन के साथ तीन दिवसीय बाबा दांदूराम साहिब का वार्षिक वर्सी महोत्सव का समापन हुआ।
नानक गजवानी ने बताया की संत महात्माओ के प्रवचन के बाद दोपहर 1:00 बजे से आम भंडारा शुरू किया गया जिसमे हज़ारों धर्म प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
0 टिप्पणियाँ