Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी नाटक हुआ मंचन : आजादी के परवानों के साहस, शौर्य और उनके बलिदानो का किया चित्रण

सिन्धी नाटक हुआ मंचन : आजादी के परवानों के साहस, शौर्य और उनके बलिदानो का किया चित्रण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सांरकृतिक सृजन पखवाड़ा के अन्तर्गत राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर एवं सिन्धु साछित्य ऐं कल्चरल सोसायटी अजमेर के रायुकत तत्वाधान में सिन्धी नाटक मंचन “सिन्ध जा वीर” का आयोजन 28 सितंबर को सूचना केन्द्र ,अजमेर किया गया । नाटक का निर्देशन सुन्दर मटाई द्वारा किया गया । 

कार्यकम में मुख्य अतिथि डा. प्रेम चान्दवानी, ज्योति चान्दवानी और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल व मां सररक्‍ती की प्रतिमाओं पर फूल माला अर्पित कर ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इस नाटक में अंग्रेज सरकार के द्वारा किये गए अत्याचारों के विरूद्ध आजादी के परवानों के साहस, शौर्य और उनके बलिदानो का चित्रण किया गया। जिससे मुख्य अदाकार सोसाइटी के अध्यक्ष  सुन्दर मटाई के साथ लक्षमण चैनानी, भीष्म शर्मा, श्वेता शर्मा, विजय हल्दानिया, लक्ष्मण हरजानी, महादेव कर्मवानी, मोहन चौधरी, डॉ. ए.के. रेना, शशिकान्त शर्मा व दो बालको ने महती भूमिका अदा की। प्ले बैक संगीत याशी हेनानी ने दिया। 

नाटक मंचन के अतिरिक्त एक बहतरीन नृत्य विशेष रूप से जयपुर से पधारे हुई पूनम केसवानी ने पेश कर दर्शको का खूब तालियां बटोरी। गीत व नृत्य रवाभी सर्वनन्द रकूल आशागंज द्वारा अध्यापिका रूकमणी बतवानी के निर्देशन में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किया। विशिष्ठ अतिथि श्री रमेश चेलानी, प्रताप पिजंनानी (भूतपूर्व निदेशक राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्‍ली) के साथ होतचन्द मोरयानी, ईसरदास भग्भानी, नरेश बागानी, सुरेश केवलरामानी, लक्ष्मण झमनानी के अतिरिक्त कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

सिन्धु साहित्य ऐं कल्चरल सोरायटी, अजमेर के दयाल प्रियानी द्वारा मंब संचालन किया कार्यकम के सफल संचालन संस्था के सदस्यों सर्व पुरूषोत्त्म तेजवानी, पदमा मटाई एवं मंजू चैनानी द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए कार्याकम को सफल बनाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ