Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में योजनाओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा पर बैठक आयोजित

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में योजनाओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा पर बैठक आयोजित

लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा संपर्क एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशन वितरण सहित विभिन्न विकास कायोर्ं की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा लू तथा तापघात के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए है। इसकी पालना समस्त स्तरों पर होनी चाहिए। चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बिमारियों के मरिजों के लिए पलंग आरक्षित रखे जाएं। साथ ही उपचार की समुचित व्यवस्था रहे। समस्त पंखे तथा कूलर कार्यशील रहने आवश्यक है। आमजन को अधिक पानी पीने तथा तेज धूप में बाहर निकलने से बचने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए पात्र लाभार्थियों को समय पर सत्यापन कर शीघ्र लाभ देने को निर्देशित किया। विभिन्न स्तरों पर सत्यापन से बकाया आवेदन पत्रों का तत्काल सत्यापन करवाना आवश्यक है। सत्यापन के लिए नियमित साप्ताहिक बैठक उपखंड स्तर पर कराई जाए। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय से पहले ही जिले के समस्त पात्र व्यक्तियों के आवेदनों का सत्यापन कर कार्य पूर्ण करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति आवश्यक है। इसके लिए हर संभव प्रयास करें। हैंडपंप की मरम्मत 24 घंटे के अंदर की जानी चाहिए। आवश्यक होने पर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर लंबित अनुशासनात्मक प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। अवैध खनन के विरुद्ध चल रहे अभियान की स्थिति पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। पात्र किसानों को जोड़ने के लिए समस्त प्रकार की तकनीकी बाधाएं तत्काल दूर की जानी चाहिए। जन लेखा समिति से संबंधित लंबित आक्षेपों की पालना रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न आवंटन नियमों के तहत आवंटित भूमि के वास्तविक उपयोग की जानकारी उपलब्ध कराने तथा राजस्थान भू राजस्व नियम के अंतर्गत किए गए भूमि आवंटन की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि जिले के समस्त नालों की सफाई मानसून से पूर्व करनी चाहिए। इससे वर्षा के दौरान जल का सुगम प्रवाह सुनिश्चित हो सकेगा। इसी प्रकार जल भराव की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों से निकलने वाले नाले आदि के अवरोधों को हटाने की भी कार्यवाही की जाए। इसके लिए आवश्यक होने पर अतिरिक्त संसाधन भी लगाए जाने चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ