अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब शौर्य की ओर से डॉक्टर डे एवं सी ए डे बनाया गया ।
डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के तहत अलवर गेट स्थित सेवा मंदिर में 12 डॉक्टरों एवं 2 सी ए का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सेवा मंदिर की डायरेक्टर डॉ. अभिलाषा सिंह मौजूद रहीं। डॉ. गरिमा अरोरा, डॉ. सुभाष चंद्र सैनी, डॉ. सुरभि शाक्य, डॉ. रुबीना बानो, डॉ. शेर सिंह राजावत, डॉ. अंश भटनागर, डॉ. टीना सेन, डॉ. अंबर दुबे, डॉ. रुचिरा जैन तथा सी ए सुगिता तामरा एवं चयन विजय को सम्मानित किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, लायन अंशु बंसल, लायन भावना अग्रवाल, लायन प्रिया बंसल, राजकुमारी, अभिलाषा, ममता, सुनीता, मंजू, सुशीला, रेनू, शारदा, विनीता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ