Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में मेधावी विधार्थियों का सम्मान 6 को

जतोई दरबार में मेधावी विधार्थियों का सम्मान 6 को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम दरबार ट्रस्ट की ओर से रविवार 6 जुलाई को सिंधी समाज के 50 प्रतिभावन छात्र छात्राओं को दरबार साहिब मे सम्मानित कर आशीर्वाद दिया जायेगा। 

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया की कक्षा दसवीं व बारहवीं के प्रतिभावन विधार्थियो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले विधार्थियो को जानकारी दे दी गईं है। 

इस सम्मानित कार्यक्रम मे नानक गजवानी, किशोर विधानी, हर्षल -राहुल थावरानी, तुलसी भाई व अन्य सेवादारी अपनी सेवाये देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ