Ticker

6/recent/ticker-posts

41 चिकित्सकों का सम्मान किया

41 चिकित्सकों का सम्मान किया

41 चिकित्सकों का सम्मान किया

उदयपुर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब उदयपुर एलिट द्वारा महाराणा भूपाल बाल चिकित्सालय के सभागार में  आयोजित चिकित्सक अलंकरण समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत 41 चयनित चिकित्सकों को माला, उपरणा, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाए जाने के निर्देश से पूरे प्रांत में डॉक्टर्स का सम्मान समारोह आयोजित किए गए । उसी क्रम में उदयपुर एलीट द्वारा 41 डॉक्टर्स का सम्मान किया गया । विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन नरेश नागदा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विपिन माथुर,  मुख्य वक्ता पीडीजी लायन अनिल नाहर,  विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर एल सुमन थे। सभी नें चिकित्सकों द्वारा प्रदत्त सेवाओं की प्रसंशा करते हुए उन्हे ईश्वरीय रूप बताया और  स्वस्थ भारत के निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका की सहराना की।

कार्यक्रम संयोजक लायन रजनीश चित्तौड़ा के अनुसार सामारोह में उपस्थित अन्य 100 चिकित्सकों को भी तिलक लगा कर गुलाब का फूल प्रदान कर उनके समर्पण हेतु उनका सत्कार किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय जीएमटी कॉर्डिनेटर लायन राजेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन विष्णु सुहालका, लायन नितिन शुक्ला एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अशोक चौधरी नें भी सहाभागिता की । मंच संचालन लायन उमेश मेनारिया नें किया । 

इस अवसर पर क्लब सचिव लायन शरद जैन, कोषाध्यक्ष लायन अरविंद जैन,  लायन मनीष बंसल, लायन प्रियंका जैन, लायन पिंकी जैन, लायन रिंकू नागदा,लायन रेखा जैन, लायन भूपेश जैन, लायन राजकुमारी खाब्या, लायन ललित खाब्या एवं लायन रविंद्र मुद्गल सहित अन्य क्लब साथी एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ