अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी युवा संगठन ने जरूरतमंद एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर बुजुर्ग महिला को राशन सामग्री देखकर सेवा कार्य किया।
अध्यक्ष गौरव मिरवानी ने बताया पालबीचला निवासी बुजुर्ग महिला ने समाज से आग्रह किया उसके परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है तथा आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण दो पोतियां है जो भी स्कूल नहीं जा पा रही है कृपया कर उन्हें स्कूल में दाखिला दिलवाए और राशन सामग्री देकर सहायता करें। सिंधी युवा संगठन आगे आया बुजुर्ग महिला को दो महीने की राशन सामग्री संगठन के सदस्य दिनेश गिदवानी के द्वारा उपलब्ध कराई गई।
महासचिव राजा सोनी ने बताया उनकी पोतियों का स्कूल में ऐडमिशन, स्कूल की फ़ीस और पाठ्य सामग्री की भी व्यवस्था जल्द ही सिंधी युवा संगठन द्वारा की जाएगी। सेवा कार्य में भरत आलवानी, जगदीश बच्चानी उपस्थित रहे।
संगठन के संस्थापक कुमार लालवानी ने समाज के अन्य संगठनों और भामाशाओं से भी आग्रह किया इस प्रकार समाज के ग़रीब पीड़ित परिवारों के लिए वह भी आगे आए और सेवा कर उनकी मदद करें।
0 टिप्पणियाँ