Ticker

6/recent/ticker-posts

एक ही दिन में लगाए गए एक लाख 51 हजार 993 पौधे

एक ही दिन में लगाए गए एक लाख 51 हजार 993 पौधे

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आगमन पर हरियाळो राजस्थान के अंतर्गत रचा गया नया कीर्तिमान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान सरकार के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को अजमेर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऎतिहासिक पहल की गई। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के केकड़ी आगमन के अवसर पर जिले भर में एक साथ एक लाख 51 हजार 993 से अधिक पौधे रोपित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने केकड़ी में पौधारोपण करके किया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर थे। इस अवसर को विशेष बनाने के उद्देश्य से जिलेभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन के दिन जिलेवासियों ने एकजुट होकर रिकॉर्ड स्तर पर पौधे लगाकर पर्यावरण चेतना का परिचय दिया। इस अभियान में जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, स्थानीय निकायों, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित विभिन्न सरकारी विभागों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केकड़ी में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में हरियाळो राजस्थान के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया। इससे पूर्व उनके द्वारा कृषि मण्डी प्रांगण में पौधारोपण कर इस वृहद पौधारोपण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इनके साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द्र बैरवा ने भी पौधारोपण किया।

उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 51 हजार 993 पौधे रोपित किए गए। इस दिन वन विभाग द्वारा 45 हजार, शिक्षा विभाग द्वारा 46 हजार 993, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 40 हजार, नगर निगम तथा अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 5-5 हजार एवं अन्य विभागों और कार्यालयों के द्वारा 10 हजार से अधिक पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया।

उन्होंने बताया कि हरियाळो राजस्थान राज्य सरकार की वन क्षेत्र में वृद्धि करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्त्वपूर्ण अभियान है। इसका उद्देश्य अधिकाधिक पौधारोपण कर प्रदेश को हरा-भरा बनाना है। इसी क्रम में मंगलवार को अजमेर जिले के सभी ब्लॉक, नगरीय क्षेत्रों, विद्यालय परिसरों और सरकारी संस्थानों में एक साथ एक लाख 51 हजार 993 से अधिक पौधे रोपे गए। पौधों के रोपण के बाद उनकी जीपीएस लोकेशन सहित फोटो हरियाळो राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड किए जा रहे हैं। इससे इन पौधों की नियमित निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान जिले के शहरी, ग्रामीण, शैक्षणिक और विभागीय परिसरों में समान रूप से आयोजित किया गया। अजमेर नगर निगम, ब्यावर नगर परिषद, किशनगढ़ नगर परिषद, केकड़ी, पुष्कर, सरवाड़, नसीराबाद एवं विजयनगर नगर पालिकाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, अराईं, भिनाय, जवाजा, केकड़ी, मसूदा, पीसांगन, सरवाड़, श्रीनगर एवं किशनगढ़ (सिलोरा) ब्लॉकों में भी गांव-गांव में व्यापक स्तर पर पौधे रोपे गए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा अजमेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता से वृक्षारोपण किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र-1 गोल्फ कोर्स रोड़ एवं ग्रुप केन्द्र-2 फॉयसागर रोड़ द्वारा भी अपने परिसरों में पौधारोपण किया गया। खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रीको, आयुर्वेद विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मंडल कार्यालय उत्तर पश्चिम रेलवे, डीएफसीसीआईएल, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (वक्र्स), सिंचाई विभाग, पॉलिटेक्निक कॉलेज और किशनगढ़ एयरपोर्ट जैसे संस्थानों ने भी अपने-अपने दायित्व क्षेत्रों में पौधे लगाए।

इस अभियान में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक दिन में इतने बड़े स्तर पर पौधारोपण कर अजमेर जिले पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राज्य स्तर पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक कार्य किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ