अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास अजमेर मुख्यालय पर कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं तथा पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं एवं व्यावसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत छात्राओं के लिए संचालित किया जाना है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री नितेश कुमार जैन ने बताया कि छात्रावास में अधिकतम 50 छात्राओं के निःशुल्क रहने-खाने आदि की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान सत्र 2025-26 में एक अगस्त से राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास अजमेर के नवनिर्मित भवन सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान के सामने चन्द्रबरदाई नगर में संचालित किया जा रहा हैं। छात्रावास में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन http://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर अथवा कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सावित्री कन्या छात्रावास भवन द्वितीय तल से प्राप्त कर कार्यालय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः भी जमा कराए जा सकते है।
0 टिप्पणियाँ