Ticker

6/recent/ticker-posts

डांडिया संग थिरक उठे लायन सदस्य

डांडिया संग थिरक उठे लायन सदस्य

डांडिया संग थिरक उठे लायन सदस्य

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
 लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 E -2  लायस क्लब जोधपुर आगाज के सदस्यो ने रातानाडा स्थित महेश्वरी भवन में  गरबा डांडिया खेलकर मां दुर्गा की आराधना की । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम नवरात्रा महोत्सव के तहत डांडिया का आयोजन बहुत ही शानदार और भव्य रूप से किया गया ।  पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बिहानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन संजीव जैन, अलका  बीएसएफ के कमांडेंट बलजीत सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ वहां पर उपस्थित थे । अतिथियों ने मां दुर्गा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर प्रोग्राम की शुरुआत की ।  गरबा डांडिया की रंग बिरंगी ड्रेस में सजे धजे सभी प्रतिभागी अपने को श्रेष्ठ साबित करने में आतुर हो रहे थे । सभी ने राजस्थानी, हिंदी, गुजराती गानों पर डांडिया एवं गरबा के साथ बहुत एंजॉय किया। सभी छोटे बच्चों को पुरस्कृत किया गया । 

क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन नीता जैन, अध्यक्ष शशि त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष शकुंतला मिश्रा, सचिव मधु राठी के साथ साथ क्लब के अन्य मेंबर भी उपस्थित थे । क्लब के सबसे सीनियर मेंबर लायन ज्ञानेश्वरी दीक्षित को उम्र भी डांडिया खेलने में रुकावट नहीं डाल पाई । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । आओ खुशियां बांटे के साथ ही डांडियां महोत्सव समाप्त हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ