Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों के विकास कार्यों के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृत

विद्यालयों में मरम्मत व आधारभूत सुविधाओं को मिलेगा सुदृढ़ीकरण

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों के विकास कार्यों के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में विद्यालयों की उन्नति एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र के विद्यालयों में मरम्मत कार्य हेतु यह राशि स्वीकृत करवाई है। इस राशि से विभिन्न विद्यालयों में आवश्यक मरम्मत एवं विकास कार्य कराए जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरेखड़ी के लिए 6 लाख रूपए, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल की डांग मीठा बेरा के लिए 3 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजयसर के लिए 4 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकड़वाली के लिए 12 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीखेड़ा के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनाड़िया के लिए 3 लाख रूपए, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वैशालीनगर के लिए 3 लाख रूपए, राजकीय प्राथमिक विद्यालय महाराणा प्रताप कोटड़ा के लिए 4 लाख रूपए, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 5 लाख रूपए एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन के लिए 5 लाख रूपए, कुल 50 लाख रूपए की अभिशंषा की गई है। इन सभी कार्यों का क्रियान्वयन समग्र शिक्षा अभियान अजमेर द्वारा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ