Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजपुर पंचायत में 60 परिवारों को दी राशन सामग्री 

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा पंचायत समिति के भोजपुर पंचायत क्षेत्र के 6 गावों में रविवार को उपसरपंच ललिता वैष्णव की अगुवाई में 60 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया है। उपसरपंच ललिता वैष्णव ने बताया कि आज ढीकोला के नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र मेघवंशी व पूर्व सरपंच प्रभुदास वैष्णव की अगुवाई में यह राशन सामग्री पंचायत के मुंडेता, कांगसो का खेड़ा, भोजपुर, खारी खेड़ा, माली खेड़ा, चंदननगर में घर घर पहुंच कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पंचायत में सेनेटाईजेशन व सोडियम हाइपो क्लोराईट का छिड़काव भी गावों में कराया जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ