Ticker

6/recent/ticker-posts

एक हजार पशुओं को चारा एवं गुड़ खिलाया

अजमेर। जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल़ ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक  रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस आपदा में लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत, गोपालन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आह्वान पर आज पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष  राजेंद्र गोयल  एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष  प्रताप यादव के नेतृत्व में अजमेर शहर में मूक-बधिर पशुधन को चारा एवं गुड़ खिलाया गया।
 
समिति द्वारा आज पंचशील स्थित कांजी हाउस, लोहागल रोड स्थित पुष्कर गोआदि गौशाला, पहाड़गंज स्थित सीता गौशाला एवं शहर में घूम रही गोवंश को रीजनल कालेज चौराहा वैशाली नगर क्रिश्चियन गंज शास्त्री नगर बजरंग गढ सर्किल आगरा गेट नया बाजार आदि क्षेत्रों में1000 से अधिक गोवंश को 4 टन चारा एवं गुड़ खिलाया गया ।
 
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, सब्बा खान, सौरव यादव, शैलेंद्र अग्रवाल, गजेंद्र बोहरा, शैलेश गुप्ता, नरेंद्र तुनवाल, विपुल अग्रवाल, जयंत कंदोई, कन्हैयालाल तुनवाल, मोहित चौहान,  तुषार यादव आदि में अलग अलग टीम बनाकर अजमेर शहर में गायों को चारा एवं गुड, स्वान को टोस्ट एवं बंदरों को केले खिलाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ