Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी : अप्रैल माह का अतिरिक्त खाद्यान्न आंवटित 

अजमेर। कोरोना महामारी के चलते जिले के उचित मूल्य के दुकानदारों को खाद्यान्न गेहूं का अतिरिक्त आंवटन किया गया है।


जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित मासिक आवंटन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह अपे्रल 2020 के लिए खाद्यान्न गेहूं का आंवटन विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानदार को कर दिया  गया है। इसका उप आवंटन थोक विक्रेतओं केवीएसएस को कर दिया गया है। इसका इसी माह उठाव कर उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचा दिया जाएगा। यह गेहूं नियमित मासिक आवंटन के अतिरिक्त है जिसे एनएफएसए योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों को माह अपे्रल में अन्त्योदय, बीपीएल, एसबीपीएल, पीएचएच अन्य अर्थात दोनो श्रेणियों के लाभार्थियाें को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति यूनिट निःशुल्क अतिरिक्त वितरण किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक लाभार्थी को माह अपे्रल में अतिरिक्त गेहूं वितरित किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ