अजमेर। शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष ,श्री आनन्द गोपाल गौ शाला ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल की अध्यक्षता में शनिवार को दो सौ पैकेट सूखी खाद्य सामग्री, दाल, आटा, चावल, शक्कर, तेल, पोये, दलिया, साबुन, बिस्किट सहित सामान्य परिवार के दस दिन की आवश्यकता के अनुसार अन्य आवश्यकता की सामग्री सहित श्निवार को जिला पुलिस प्रशासन प्रलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की माध्यम से क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत के माध्यम से ग्राम चौरसियावास स्थित झूग्गी झोपड़ियों के निवासियो, लोहा गल रोड कालबेलिया बस्ती एवं गंज थाने में वितरित किये गये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि उपरोक्त सामग्री जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के माध्यम से सुपुर्द इसलिए की गई कि वास्तविक जरूररत मन्द जहां आज तक कोई नहीं पहुचा वहा सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्रिश्चियन गंज थाने के वृत्त निरीक्षक दिनेश कुमावत मय स्टाफ, कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासंध के महासचिव रमेश लालवानी, कैशव खण्डेलवाल, नरेन्द्र खण्डेलवाल, सावित्री खण्डेलवाल, सुमन खण्डेलवाल, सागर मीणा, ब्रिजेश गोयल आदि सम्मलित थे।
0 टिप्पणियाँ