जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब जोधपुर मारवाड़ द ग्रेट का पदस्थापना समारोह रातानाड़ा स्थित ऋग वेदा में लायन सत्र 2025-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने रोचक अंदाज में नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया । मुख्य वक्ता के रूप में लायन डॉ डी एस चौधरी ने लायंस के उद्वेश्य एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन ने सदस्यों को मल्टीपल पिन लगाकर सम्मानित किया । समारोह जोधपुर के लायंस सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में बहुत ही अलौकिक अंदाज में मनोरंजक शेरों शायरी के साथ बहुत बेहतरीन और सानंद सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मेलविन जॉन्स को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया । ध्वज वंदना लायन रीटा सेन ने की । अध्यक्ष लायन मंजुला अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया । सचिवीय प्रतिवेदन लायन दुर्गेश नंदनी ने पेश किया ।
इस अवसर पर विभिन्न क्लबों से पधारे पीएसटी, कैबिनेट सदस्य, जेड सी, आर सी एवं अन्य गणमान्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में नए अध्यक्ष लायन दुर्गेश नंदनी, सचिव लायन संगीता गौड़, कोषाध्यक्ष लायन सुनीता गांधी एवं कार्यकारिणी को पदस्थापित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन मंजू जोशी एवं लायन गोपी केसवानी ने किया । इस अवसर पर तीन सेवा कार्य भी किए गए ।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन सरिता सुराणा, लायन प्रवीणलता सूमरा, लायन संगीता पारीख, लायन योगिता टांक , लायन नीलम डागा, लायन आर के ओझा, लायन बैंकटसिंह गहलोत, लायन रिंकू सहगल , लायन वंदना सोनी, लायन ज्ञानेश्वरी दीक्षित, लायन शशि त्रिवेदी , लायन नीता विधानी, लायन किरण बिहानी, लायन सुरभि चौधरी, लायन इंदु शर्मा, लायन सुमन सचदेवा, लायन जानकी अरोरा, लायन अलका जैन सहित अन्य मौजूद थे । आभार क्लब सचिव लायन मंजु जैन ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ