Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रघानमंत्री की अपील पर लोगों ने दीप जलाया दिखाया उत्साह 

जगतगुरू सहित रामस्नेही संतों ने जलाये राष्ट्र के नाम दीपक 
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर देशवासियों से आज लॉक डाउन के 11 वे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीप जलाओ को लेकर शाहपुरा सहित भीलवाड़ा जिले में शहर सहित ग्रामीण इलाकों में व्यापक उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लोगों ने सराहते हुए अपने घरों की लाइट बंद की और घरों के बालकोनी सहित छतों व घरों के बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीपक व मोमबत्तियां जलाई।


शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय की पीठ स्थल रामनिवास धाम में पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी रामदयालजी महाराज की मौजूदगी में मौजूद सभी संतों ने दीपक प्रज्जवलित कर राष्ट्र की आराधना की। इस दौरान जगतगुरू ने कहा कि दीप प्रज्जवलित कर देश ने विश्व गुरू बनकर दिखा दिया है कि राष्ट्र एक है। 


शाहपुरा सहित जिले में शहर शहर हो या ग्रामीण ढाणी सभी  स्थानों पर घरों की लाइट बल्ब बंद कर लोगों ने  अपने-अपने घरों की  बालकोनी छत सहित घरों के बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीपक व मोमबत्ती टॉर्च जलाइ। सभी इलाके दीपों की रोशनी से जगमग नजर आया। हर गली हर मोहल्ले में मकानों व घरों के बाहर लोग अपने मकान की छतों, बालकनियों और घरों से बाहर निकले और दिए जलाये। इस दौरान लोगो ने दियों के साथ ही टार्च और मोबाइल की फ्लैश लाईट भी जलाये। पूरा जिला दिवाली की तरह जगमग नजर आया। प्रधानमंत्री की एक अपील पर सब लोग एक जुट नजर आए और पूरा शहर दीपावली की तरह नजारा शहर भर में नजर आया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ