अजमेर। कोरोना वायरस की जंग में रेल अधिकारी भी रेल सेवा के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे है। रविवार 5 अप्रैल को अजमेर मंडल के रेल अधिकारियों द्वारा स्वैच्छिक सहयोग के द्वारा धन संग्रह कर रेलवे के 75 आउटहाउस परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई, जिसकी इन परिवारों को वर्तमान समय में जारी लॉकडाउन के कारण अति आवश्यकता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आटा पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस राशन सामग्री के अंतर्गत 10 किलो का आटा पैकेट, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 5 किलो प्याज, 5 किलो आलू और 250 ग्राम चाय वितरित की गई । रेल अधिकारियों के इसी सहयोग के अंतर्गत सोमवार 6 अप्रैल को रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट व अन्य स्थानों पर मजदूरों व जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ