Ticker

6/recent/ticker-posts

गोरैया बचाओ अभियान की शुरुवात

अजमेर। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पृथ्वीराज स्मारक पर 51 गोरैया चिड़िया के संरक्षण के लिए गोरैया के घर लगाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गोरैया का संरक्षण करना है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एसएन शर्मा के अनुसार गौरैया संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है वहीं इस दिशा में कुछ बड़े कदम उठाने होंगे। एक समय गौरैया चिड़िया हमारे रोजमर्रा के जीवन में कहीं न कहीं कूदती-फुदकती नजर आती थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में चिड़ियों के इस प्रजाति को शायद किसी की नजर लग गई है और धीरे-धीरे हमसे दूर होती गई। कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा व कार्यकर्ता इंदरजीत का योगदान सरहनीय रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ