अजमेर । राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में लागू किए गए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट की पालना कराने के लिए आज जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात पुलिस निरीक्षक सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में गांधी भवन चौराहे पर पर्चे बांटकर ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट एवं यातायात नियमों की के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया। यातायात पुलिस निरीक्षक सुनीता गुर्जर ने बताया की आमजन को मोटर व्हीकल एक्ट एवं यातायात नियमों का पालन कर जुर्माना एवं असुविधाओं से बचना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार, प्रताप सिंह यादव, शिव कुमार बंसल, पार्षद सबा खान, शैलेंद्र अग्रवाल, सौरव यादव, भव्यजीत सैनी, स्नेह लता अग्रवाल, अरविंद धौलखड़िया, राजकुमार गर्ग, नरेंद्र तुनवाल राव, तुषार सिंह यादव, विनोद नकवाल, सूरज हरियाला ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पर्चे बांटकर आमजन को जागरूक किया।
0 टिप्पणियाँ