पहले चरण में नेहरू अस्पताल, मित्तल अस्पताल व शेवा क्लीनिक को दिए कंसेंट्रेटर
कुल 56 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में सतगुरू ग्रुप और शेवाराम लालचंदानी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को शहर के विभिन्न अस्पताल को 21 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। ट्रस्ट द्वारा कुल 56 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे एक साथ 112 जरूरतमंद मरीजों को आॅक्सीजन मिल सकेगी।
देवनानी की उपस्थिति में सतगुरू ग्रुप और शेवाराम लालचंदानी चैरिटेबल ट्रस्ट के नुमाइंदों ने पहले चरण में 21 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भेंट किए। इनमें से 15 कंसेंट्रेटर नेहरू अस्पताल, 5 कंसेंट्रेटर मित्तल अस्पताल और एक कंसेंट्रेटर शेवा क्लीनिक के लिए दिया गया है। दूसरे चरण में नेहरू अस्पताल, मित्तल अस्पताल और क्षेत्रपाल अस्पताल को कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। शेष 35 कंसन्ट्रेटर जल्द अजमेर आ जाएंगे।
कंसन्ट्रेटर भेंट करते समय मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के.के. सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सम्पत जोधा, सतगुरू ग्रुप के फाउंडर व चैयरमेन अनिल चंदीरानी, प्रेसीडेंट प्रकाश लालचंदानी, वाइस प्रेसीडेंट राजा डी. थारवानी, सतगुरू आर्केड के टेेनी डायरेक्टर मंथन थारवानी, सीएफओ विजय आसनानी, एडमिन जूही लखवानी, सतगुरू इंटरनेशनल स्कूल के सौरभ कपूर, मित्तल अस्पताल के डायरेक्टर मनोज मित्तल, दिलीप मित्तल, सुनील मित्तल, सार्थक मित्तल, श्याम सोमानी, पीआरओ संतोष गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
2 टिप्पणियाँ