अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम की ओर से ठठेरा चौक स्थित रामायण मंडल स्कूल में 30 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की गई । आज़ादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई । जो विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी । रैली का क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने स्वागत किया।
स्कूल के नन्हे मुन्ने प्रतिभाभान बच्चों को होंसला अफ़ज़ाई करते हुए खिलौने वितरित किए गए। सभी बच्चों को नोटबुक और पेंसिल वितरित कर अल्पाहार कराया गया।
परिजनों से दूर मूक बधिर बच्चो के साथ मनाई राखी
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इसी तरह कोटडा स्थित अपना घर मूक बधिर विद्यालय में उन बच्चों के साथ राखी का त्यौहार मनाया गया जो हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के है मगर राखी पर घर नही जा सकते । उनके साथ आज लायंस क्लब प्रीमियम के सदस्यों ने राखी बांध कर व बंधवा कर उनके साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाते हुए उन्हें परिवार का अहसास कराया । देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाली । रैली में बच्चे अपने मुंह से भारत माता की जय तो नहीं बोल पा रहे थे किंतु अपने हाव ताव से जोश से भरपूर थे । सभी बच्चो को अल्पहार कराया गया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अजय गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा, लायन आरपी गुप्ता, लायन सुरेश बंसल, लायन वंदना गोयल, लायन जितेंद्र तुलसानी , लायन जसवंतसिंह मेहता, लायन अशोक शर्मा, लायन दिनेश सिन्हा, लायन आशीष गोयल, लायन अनिल उपाध्याय , लायन विजय त्रिवेदी, लायन स्नेहलता गुप्ता, संगीता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ